सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

श्री त्रिलोक शक्ति अनुष्ठान पूजन समिति द्वारा नगर में निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्री त्रिलोक शक्ति अनुष्ठान पूजन समिति द्वारा रुद्रपुर नगर के पकड़ी वार्ड स्थित मुक्तेश्वर मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया जो नगर होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पहुंचकर कलश स्थापना हुआ

सोमवार को श्री त्रिलोक शक्ति अनुष्ठान पूजन समिति के अध्यक्ष मानिक लाल पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो कन्याओं द्वारा कलश यात्रा नगर की जमुनी चौराहा पुन्नीलाल चौराहा इमामबाड़ा खजुहा होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां कलश का स्थापना किया गया 

कलश स्थापना के साथ महामृत्युंजय जाप व महा रुद्राभिषेक हुआ प्रारंभ 11 को होगा समापन

समिति के अध्यक्ष मानिक लाल पांडे ने  बताया कि विश्व जन कल्याण हेतु दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर कलश स्थापना व यज्ञारम्भ मंगलवार से किया जाएगा जहां महामृत्युंजय जप महा रुद्राभिषेक व विभिन्न धाराओं से आहुति दी जाएगी जो 11 फरवरी चलेगा जहां यज्ञ के उपरांत भंडारा किया जाएगा कलश यात्रा में तरुण पांडे कमलेश पांडे अशोक पांडे सत्येंद्र पांडे सहित सैकड़ो लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...