बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

धूमधाम से निकला हनुमत महायज्ञ कलश शोभा यात्रा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम जंगल अकटहा के लक्ष्मीपुर में सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ को लेकर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया जो अकटहा लक्ष्मीपुर छपोली होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां कथावाचक अजय तिवारी जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर स्थित पोखरा से महिलाओं ने कलश में जल भरकर गाजे वाजे  के साथ अकटहा लक्ष्मीपुर यज्ञ स्थल पहुंची 

हनुमत महायज्ञ की आयोजक राज किशोर सिंह उर्फ अमितेश ने बताया कि सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें इलाहाबाद आए कथावाचक अजय तिवारी जी महाराज व कुशीनगर के वीरेंद्र तिवारी महाराज तथा भटनी के हरपूर्णानंद जी महाराज उर्फ शंकर बाबा होगे

आयोजक ने अतिथियों को श्रीखाटू श्याम जी का प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत राजकुमार दास सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर डॉ विवेक सेठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद को आयोजक द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कलश यात्रा में देवेंद्र राजभर सुग्रीव राजभर पन्ने लाल राजभर ग्राम प्रधान संजय राजभर गुड्डू पाल आदि लोग उपस्थित थे

साथ दिवसीय हनुमत महायज्ञ का समापन होगा 11 फरवरी को

 आयोजक राज किशोर सिंह उर्फ अमितेश ने  बताया कि अकटहा मे सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसका समापन महायज्ञ के साथ 11 फरवरी को किया जाएगा इस उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा

उन्होंने महायज्ञ में लोगों से अधिक से अधिक संख्या पहुंचने की अपील की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...