बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

माता ने अपने दिव्यांग वेटे के साथ थाने में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जोत  सेमरौना निवासी सोमारी देवी पत्नी माताभिख नेअपने दिव्यांग बेटे पन्ने लाल निषाद के साथ वुधवार को रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई दिए गए तहरीर में कहा कि 2019 में हमने एक जमीन क्रय किया था जिस पर आज तक जोतते बोते आ रहे थे जहां हमारे विपक्षी सीहोर चक निवासी उर्मिला पत्नी विशंभर अपने लोगों के साथ राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों को लेकर मुझे बिना नोटिस दिलवाएं मेरी खड़ी फसल को ट्रैक्टर द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया और पूछने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...