सड़क से लेकर न्यायालय तक एसडीएम की रही धमक
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया आई ए एस श्रुति शर्मा का रुद्रपुर में अल्पकाल का कार्यकाल सरानीय रहा जहां विदाई समारोह में वह भावुक हो उठी और कहा कि रुद्रपुर में मेरी पहली पोस्टिंग अपने जीवन का यादगार के रूप में रहेगा यहां लोगों का प्यार वह कार्य के प्रति समर्पित देखकर मुझे कुछ करने वह सीखने का मौका मिला
उन्होंने अपने संबोधन में अपने सुरक्षाकर्मी अर्दली ड्राइवर व लेखपाल कांनुगो सहित सभी राजस्व कर्मियों की सराहना करते हुए नायब तहसीलदारों को अपना अंग बताया
विदाई समारोह में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल कानूनगो लेखपाल संघ के अध्यक्ष पत्रकार आदि ने बुके देकर सम्मानित किया
बताते चले की अपने कार्यकाल में एस डी एम श्रुति शर्मा ने न्यायालय के कार्यों के साथ रुद्रपुर नगर को साफ सुथरा व जाम व अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने का कार्य सराहनी रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें