गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

हरिशंकर लाल ने किया रुद्रपुर एस डी एम पद का कार्य भार ग्रहण

पिड़ितो को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता .हरिशंकर लाल

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को नवगत एस डी एम हरिशंकर लाल ने रुद्रपुर एसडीएम पद का कार्य भार ग्रहण किया और कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में है

 मालूम हो कि इस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा का तवादला देवरिया सदर के लिए हो गया जहां गुरुवार को हरिशंकर लाल ने रुद्रपुर एसडीएम पद का कार्य भार ग्रहण किया हरिशकर लाल 19 बैच के अधिकारी हैं इसके पूर्व देवरिया जनपद के भाटपार रानी में एसडीएम तथा देवरिया सदर में अतिरिक्त उप जिला अधिकारी के पद पर रहे एस डी एम पद संभालते ही नायब तहसीलदार लेखपाल कांनुगो एवं राजस्व कर्मीयो के साथ बैठकर कार्यों की समीक्षा की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...