पिड़ितो को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता .हरिशंकर लाल

मालूम हो कि इस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा का तवादला देवरिया सदर के लिए हो गया जहां गुरुवार को हरिशंकर लाल ने रुद्रपुर एसडीएम पद का कार्य भार ग्रहण किया हरिशकर लाल 19 बैच के अधिकारी हैं इसके पूर्व देवरिया जनपद के भाटपार रानी में एसडीएम तथा देवरिया सदर में अतिरिक्त उप जिला अधिकारी के पद पर रहे एस डी एम पद संभालते ही नायब तहसीलदार लेखपाल कांनुगो एवं राजस्व कर्मीयो के साथ बैठकर कार्यों की समीक्षा की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें