गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक जयप्रकाश निषाद मिले सी एम योगी से

रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन सहित लगभग एक दर्जन विकास कार्यों को बजट में शामिल करने की माँग की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सरकार के पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद सुवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बस स्टेशन सहित एक दर्जन विकास के कार्यों पर चर्चा की  जिस पर उन्होंने कार्यो को बजट में शामिल कर शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया

बुधवार को बजट सत्र के दौरान पांच कालिदास मार्ग लखनऊ मे विधायक जयप्रकाश निषाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर नगर के जर्जर बस स्टेशन का कायाकल्प रुद्रपुर पिटारा घाट के पुल के एप्रोच मार्ग का निर्माण इन्दुपुर लवकनी विरवा मार्ग ,पचलड़ी वेलवा तिघरा मार्ग ,उसरा नकटा पार छपौली मार्ग के चौड़ीकरण व ऊंच्चीकरण तथा रुद्रपुर बाबा कछार क्षेत्र की दो वंधों के बीच जल निकासी के लिए पटवनिया व गायघाट के पास पंपिंग स्टेशन के निर्माण तथा ग् ग्राम महदहा डाला के बीच बथुआ नदी पर पक्का पुल निर्माण एवं रुद्रपुर निभई बोहावार मार्ग के अमोनी खास हड़ही के पास मझना नदी पर निर्मित सेतु का चौड़ीकरण सहित अन्य सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कारण के संबंध में एक पत्रक दिया

जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी एक दर्जन विकास कार्यों को बजट में सम्मिलित कर शीघ्र निर्माण करने का आश्वासन दिया विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन का पी मॉडल है स्वीकृत मिल गई है इसी सत्र में टेंडर्स की प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्यशीघ्र प्रारंभ हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...