शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को  तहसील बार एसोसिएशन  अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में नवागत एसडीएम हरिशंकर लाल को पत्रक सौंप कर अपना विरोध जताया और कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को तत्काल निरस्त किया जाए वर्ना हम अधिवक्तागण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे  शुक्रवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया

अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को दिया पत्रक

अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने दिए गए पत्रक में धारा 35 ए 33 से वह 49 ए पर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि इन संशोधन विल से अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता और अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा अधिवक्ता ही जनता के हितों की व सरकार के बीच की कड़ी है परंतु केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अधिवक्ताओं के स्वतंत्रता पर पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाना चाहती है जो अधिवक्ताओं के विरुद्ध दमनकारी पड़यंत्र है

धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता रमेश मणि,भोला सिंह महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शशी भूषण सिंह, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, बृज बिहारी पांडे, सत्य प्रकाश गुप्त, बी के सिंह, बलवंत, राजेश्वरी मिश्रा, गोपीनाथ यादव, कृष्णमूर्ति मणि, सतपाल यादव, अनिल यादव, सत्यान्द पांडे, प्रवीण पांडे, सौरव गुप्ता, निलेश श्रीवास्तव, रामेश्वर मनी, निशिकांत सिंह, सत्या निषाद आदि अधिवक्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...