शिवरात्रि के दिन शिव भजन मेला परिसर में बजाने का दिया आदेश
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया शिवरात्रि मे मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ शुक्रवार को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर का जायजा लिया और मेला में उमड़ने वाली भीड़ के बारे में महंत से जानकारी ली जहां लोगों के वार्ता क्रम में कहा कि पुराने रास्ते के परंपरा को कायम रखते हुए श्रद्धालुओं का जलाभिषेक अर्घा के माध्यम से होगा
पुरानी परंपरा के रास्तों को कायम रखते हुए अर्घा से होगा श्रद्धालुओं का जलाभिषेक डी एम
शिवरात्रि के दिन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में चोगा लगने व मेंन गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश को लेकर विरोध हो रहा था जहां शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल अपने आला अधिकारियों के साथ पहुंची जहां मंदिर के महंत रामशंकर भारती विजय शंकर उर्फ पप्पू महंत प्रमोद गिरी व दुग्धेश्वर नाथ समिति के सचिव राजशरण सिंह वह अन्य से वार्तालाप की जहां सहमत बनने पर पीछे के रास्ते पुरानी परंपरा को कायम करते हुए चोगा के माध्यम से जलाभिषेक पर सभी ने रजामंदी दी बताते चले की महाशिवरात्रि के मेला 26 फरवरी को लगेगी जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जिलाभिषेक करेंगे
कुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ लगने को लेकर प्रशासन चौकन्ना
डी एम ने मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं के ठहरने ,पेयजल, साफ सफाई ,शौचालय तथा उनके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और नगर पंचायत को मंदिर परिसर को पूरी तरफ साफ सफाई तथा पर्याप्त मात्रा में पेयजल व्यवस्था करने के साथ मंदिर परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से शिव भजन बजाने का आदेश दिया
निरीक्षण के दौरान मेला प्रभारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
डी एम ने टेका मत्था, भगवान शिव का किया जलाभिषेक
मंदिर के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भगवान शिव का मत्था टेक जलाभिषेक किया और लोगों के अमन सुख चैन की कामना की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें