रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम करमेल बनरही में पी डी ए का चौपाल प्रदेश सचिव विजय यादव के नेतृत्त्व मे आयोजित किया गया
जहां उपस्थित समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव शशांक शेखर गुप्ता अवनीश यादव लल्लन गुप्ता रामलाल पासवान हसनाथ यादव ने सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताते हुए जुमलेबाज की सरकार बताया और कहा कि इस सरकार के कथनी और करने में अंतर है जो धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है
पी डी ए चौपाल में इंद्रजीत गौतम, छेदी चौरसिया, सितावी गोड, रामाज्ञा पासवान, रामू गोड, रम्भा देवी पासवान, प्रदीप गौतम गामा, शिवकुमार कुशवाहा, अनूप पासवान, रामप्रीत पासवान राहुल यादव अजय यादव धर्मेन्द्र यादव रमेश नेता हैदर अली फकरुद्दीन अंसारी परसोत्तम यादव सुनील आदि लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें