ओ.टी एस के तहत छूट का लाभ ले बिल जमा कर दण्डनात्मक करवाई से बचें बी के सिंह
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के आह्वान पर विद्युत विभाग ने रुद्रपुर नगर में अधिशासी अभियंता बी के सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जहा चौराहो पर नुक्कड़ सभा कर उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लेने की अपील की
गुरुवार के देर रात्री अधिशासी अभियंता बीके सिंह के नेतृत्व में एस डीओ चंदन जायसवाल अवर अभियंता राजा प्रसाद ने अपने कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर बिजली घर से खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहा बस स्टेशन पक्का चौक पुन्नी साहू जमुनी चौराहा पर नुक्कड सभा किया एक्सियन बीके सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के आह्वान पर विभाग द्वारा एक मुस्त समाधान योजना लागू किया गया है जो बीते दो माह से चल रहा है जहां 28 फरवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें