रविवार, 16 फ़रवरी 2025

कड़ी मेहनत व लगन से करे लक्ष्य को हासिल रविकांत मणि

विदाई समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं हुये भावुक

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर, देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे  दशवीं में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित कर विदाई दी गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविकांत मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की जहा विद्यालय के प्रधानाचार्य रणाप्रताप सिंह ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। 

  विद्यालय के बच्चों ने किया सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत

 
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और आने वाले बोर्ड परीक्षा में कैसे बेहतर करें उसके लिए गुरू मंत्र भी दिया। 

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

 दिनेश पाण्डेय ने बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा में एवं जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। 

इस दौरान दशम के बच्चों ने अपने जूनियर साथियों को संस्कारों के साथ अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि यहां से जाने के बाद जिस स्कूल में भी जाएंगे यहां से सीखे गए संस्कार व अनुशासन का वह हमेशा पालन करेंगे।

 इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव, एमके जादूगर, रामप्रताप पाण्डेय, विनय गुप्ता, नंदलाल जायसवाल, भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता, संगीताचार्य नित्यानंद, राकेश कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, मृत्युंजय मिश्रा मोईन खान, प्रेम मुफ़लिस, ज्ञान यादव, शिवानन्द विश्वकर्मा, सोनू गुप्ता, अखिलेश शर्मा, चतुर्भुज शुक्ला, प्रवीण सिंह, ईश्वर कुमार, राजन भारती, धर्मेन्द्र कुमार, आशुतोष शर्मा, सचिन सिंह, इमरान खान, सज्जाद अली रामप्रवेश भारती छात्र छात्राये क् अभिभावक  मौजूद थे संचालन रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...