गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

रूद्रपुर पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव हेतु चलाया जागरूक आभियान

  पुलिस ने मागाँ कोड़र  स्थित नेहरू लघु माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक

मनोज रूगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर के निर्देश रुद्रपुर पुलिस ने साइबर टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया

गुरूवार को रुद्रपुर की साइबर टीम उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कां राजन सरोज, कां नीरज के साथ रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के माँगाकोरण स्थित नेहरू लघु माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध के सम्बन्ध डिजिटल युग में साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग और फर्जी कॉल आदि के सम्बन्ध में बचाव हेतु जागरूक किया और कहा  अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें ऐसे उपायों की जानकारी देना था जिससे वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें।

 पुलिस ने लोगों को विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से बताया और इनसे बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी और अपने ओटीपी और पिन किसी से साझा न करने की सलाह दी और कहा .यदि कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी, पुलिसकर्मी या सरकारी अधिकारी बताकर आपकी गोपनीय जानकारी मांगता है, तो सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...