रविवार, 16 फ़रवरी 2025

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाने की नई व्यवस्था शिवरात्रि से शुरू

अर्घा (चोंगा) के माध्यम से श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक एस डी एम

रुद्रपुर देवरिया शिवरात्रि के पर्व पर लाखों की संख्या में  बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक अर्घा (चोंगा) लगाने की व्यवस्था कर रही है जहां गर्भ गृह के द्वार पर लगे अर्घ में जल डालना होगा जो सीधे भगवान शिव पर आर्पित होगा गर्भ में गृह में जाने के लिए इजाजत नहीं होगी यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर किया गया है

यह जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने एक दिन पूर्व हुई बैठक के उपरांत जिलाधिकारी के आदेश क्रम में दी उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर शिव भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अरघा लगाने की व्यवस्था की जा रही है  सभी श्रद्धालु आसानी से जलाअर्पण कर सकेगे इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी इससे मंदिर की पूजा पद्धति प्रभावित नहीं होगी

  क्या है अर्घा सिस्टम

गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर अर्घा आकार का पात्र रहेगा पात्र की लंबाई मंदिर के प्रवेश द्वार से गर्भ गृह के शिवलिंग तक है प्रवेश द्वार में पात्र की चौड़ाई आकार का है और अर्घा की चौड़ाई अंदर की ओर घटती जाती है गर्भ गृह के पास अर्घ आकार का पात्र की चौड़ाई में श्रद्धालु जल और बेल पत्र डालेंगे तो सीधे उनका जल शिवलिंग पर अर्पित होगा जिसे वह अपनी नजर से भगवान शिव पर जल चढ़ते देख सकेंगे इससे भक्तों का जल भी बर्बाद नहीं होगा और भीड़ भी कंट्रोल रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...