छठ आस्था का पर्व. त्योहार पर हजारो की लगती है भीड़ रतन पाल सिंह
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने विधान परिषद सदन में नियम 151 के तहत रुद्रपुर नगर पंचायत स्थित सेमरौना घाट (बथुआ रिवर फ्रंट) को विस्तृत करने के साथ सुंदरीकरण करने की मांग उठाई
सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंन्ट (घाट) छठ पर्व पर लगती है हजारों की भीड़
डा. रतनपाल सिंह ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व से यह घाट न सिर्फ छठ पूजा बल्कि अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए महत्वपूर्ण है जहां छठ पर्व पर भारी संख्या में महिला श्रद्धालु सहित परिजन इकट्ठा होते हैं जिससे जगह कम पड़ने के नाते असुविधा व अव्यवस्था के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे जन सुरक्षा की चिंता बनी रहती हैश्री सिंह ने सेमरौना घाट को आधुनिक व सुंदर धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार से इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक बजट में शामिल कर बजट आवंटन करने की मांग की और कहा कि यह जनता का यह मुद्दा उनके भावनाओं से जुड़ा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें