मंगलवार, 4 मार्च 2025

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम ने प्रधानों के संघ की बैठक

एस डी एम ने ग्राम प्रधानों को डुग्गी पिटवाकर  मुनादी करवाने का दिया निर्देश

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर रुद्रपुर तहसील सभागार में एस डी एम हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व हल्का के लेखपाल एवं कांनुगो के संग समीक्षा वैठक किया गया

बैठक में ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि चकमार्ग .खालिहान चारागाह आदि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा के संबंधी में जानकारी प्राप्त की गई तथा प्रधानों से सरकारी भूमि की खतौनी लेने का  निर्देश दिया गया ताकि धरातल पर कार्रवाई होने से पूर्व कोई कानूनी अड़चन न आवे इसलिए प्रधानों से प्रस्ताव भी मांगा गया

बैठक में उपस्थित  प्रधान महेंद्र गुप्ता ग्राम कोइलगड़हा के प्रधान अन्नू श्रीवास्तव ग्राम कममेल बनरही के रामविलास यादव ग्राम ईश्वरपुरा के प्रधान अनिरुद्ध चौधरी आदि ने अपने गांव के अतिक्रमण आदि समस्या को लेकर अवगत कराया एस डी एम ने सभी से प्रस्ताव बना कर देने को कहा

 अतिक्रमणकारियों स्वयं अतिक्रमण हटा ले वरना होगी विधि कार्रवाई एसडीएम

 एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश क्रम में कब्जा मुक्ति अभियान 15 मार्च से चलाया जाएगा जिसके लिए प्रधानों के साथ बैठक कर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई है इसमें किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी प्रथम चरण में उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ता चकरोड खेल का मैदान चारगाह पोखरी खाद का गड्डा आदि से अति क्रमण हटाया जाएगा अतिक्रमणकारियों स्वयं अतिक्रमण हटा ले वरना विधिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा

द्धितीय चरण ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती बंजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी इसके पूर्व गांव में डुग्गी मुनादी तथा नोटिस के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाएगा ताकि स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटा लें अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी

 बैठक में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी हल्का के लेखपाल कांनुगो सहित ग्राम प्रधान उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...