मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया होली के त्यौहार को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर कच्ची शराब के वनने व विकने के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में मंगलवार को रुद्रपुर पुलिस क् प्रशासन में आधा दर्जन जगहों पर छापा डाला जहां पर्याप्त मात्रा में लहन को नष्ट करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया
नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे वह राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य एस आई रूवास चौधरी झिन्नेलाल पासवान वीरेंद्र कुमार की टीम ने रुद्रपुर नगर से सटे बड़हरा स्थित भट्ठा ,छपौली स्थित बगीचा सरहसवह व भृगसरी के भट्टे पर छापा डाला जहां छपौली से 20 लीटर कच्ची शराव बरामद किया तथा अन्य जगहों से लगभग 300 लीटर लहन को नष्ट किया
क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें