एक पर दहेज हत्या तो दूसरे पर जालसाजी का था मुकदमा दर्ज
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर रूद्रपुर सर्कल के दो स्थानों के दो फरार वांछित अभियुक्तो पर पुलिस ने ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया है इन अभियुक्तो पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहलादपुर मरकरी के निवासी आकाश यादव पुत्र मुन्नू यादव पर दहेज हत्या में मु.सं247/2020 धारा 498 (ए) 304 (वी) 506 भादवि 3/4 डी पी एक्ट के तहत के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसमें वह फरार चल रहे थे जहां रुद्रपुर कोतवाली द्वारा धारा 83 के तहत कार्रवाई कुर्की भी की गई थी
इसी तरह एकौना थाना क्षेत्र के एकौना निवासी राजेश मोहन पांडे पुत्र जगदीश प्रसाद पांडे जो वर्तमान में रेल विहार कॉलोनी फेज वन राप्ती नगर में निवासरत थे जहा रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.सख्या 70/2022 धारा 419 ,420, 467, 468 471 भादवि के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत में वांछित अभियुक्त थे जो फरार चल रहे थे अभियुक्त राजेश अपने भाई राकेश को मृत्यु दिखाकर जमीन अपने नाम करा कर दूसरे को बेच दिए थे
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें