पीएचडी मे प्रवेश से वंचित शिवम सोनकर के समर्थन में बढ़ रही आवाज, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर, देवरिय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में दलित वर्ग के मेधावी छात्र शिवम सोनकर को पीएचडी प्रवेश से वंचित किए जाने को लेकर समाजसेवी रामप्रवेश भारती ने शनिवार को राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल को दिया
पत्रक में कहा कि शिवम सोनकर ने विश्वविद्यालय की सामान्य श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, इसके बावजूद उन्हें पीएचडी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर छात्र शिवम कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है। यह घटना न केवल शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक न्याय की मूल भावना के भी विपरीत है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामप्रवेश भारती, मुकेश कुमार भारती, रामजतन अम्बेडकर, विष्णु सोलंकी, चंदन भारती, दीपक कुमार, अनिल गौतम, रंजीत, अंकित कुमार, राजीव भारती आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें