आज होगी रुद्रपुर नगर में कर्बला व छोटी मस्जिद पर नमाज अदा
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया ईद उल फितर के त्यौहार को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिद कर्बला व ईदगाहों का निरीक्षण पुलिस प्रशासन ने किया जहां साफ सफाई के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया
सोमवार को ईद के त्यौहार को लेकर ईदगाहों पर होने वाली नमाज के मद्यैनजर एसडीएम हरिशंकर लाल थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ रुद्रपुर गोला वार्ड स्थित कर्बला (ईदगाह)भरटोला वार्ड स्थित छोटी मस्जिद तथा गाजीपुर भईसही स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया और वहां के निवासियों से जानकारी प्राप्त की तब पक्ष साफ सफाई वह पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को आवश्यक निर्देश दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें