मंगलवार, 18 मार्च 2025

न.पं मदनपुर के कदमही स्थित प्राचीन मंदिर का एक करोड़ 95 लाख से होगा जीर्णोधार जयप्रकाश निषाद

रुद्रपुर देवरिया विधायक जय प्रकाश निषाद के प्रयास से नगर पंचायत मदनपुर के कदमही स्थित प्राचीन मंदिर का बंधन योजना के तहत एक करोड़ 95 लाख की लागत से जीर्णोधार व सुंदरीकरण होगा 

यह जानकारी विधायक जयप्रकाश निषाद ने देते हुए बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा बंधन योजना के तहत मदनपुर नगर पंचायत के कदमही स्थित प्राचीन मंदिर के विकास में जिर्णोधार तथा सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति हो चुकी है जिसमें इंटरलॉकिंग फर्शिग संपर्क मार्ग हेतु आर सी सी रोड नाली निर्माण रेन बसेरा चबूतरा साइनेज पभ प्रकाश वाटर कियोस्क सहित वैठने के लिए वैचेज की व्यवस्था होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...