परिजनों ने बताया - घटना के पूर्व वीडीओ बनाकर भेजा था पुलिस ने लिया मोबाइल को कब्जे में
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने मदनपुर थाना क्षेत्र के राप्ती नदी स्थित सेमरा पुल से सोमवार के प्रातः गहरे पानी में छ्लांग लगा ली घटना के पूर्व युवक ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था जो वीडियो देखते आनन फानन में पहुंचे तो वहां बोलेरो वह उसका मोबाइल मिला परिजनों ने तुरंत मदनपुर थाना को सूचना दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मोबाइल व बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर गोताखोरों के माध्यम से युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर थाना क्षेत्र के चिलवन मोहन टोला अहिरान निवासी पवन यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र सुरेश यादव सोमवार के प्रातः अपने बोलेरो से मदनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पुल पहुंचकर अपने परिजनों को अनहोनी करने का संदेश एक वीडियो के माध्यम से 3.15 पर भेजा परिजन कुछ ही देर बाद उस स्थल पर पहुंच गए वहा पवन का मोबाइल व बोलेरो मिला पवन के पिता सुरेश ने मदनपुर थाने अपने पुत्र के सेमरा पुल से कूदने की सूचना दी थाना प्रभारी विनोद सिंह मौके पर पहुंच गए और मोबाइल व गाड़ी अपने कब्जे में लेकर गोताखोरों के माध्यम से पवन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं
मालूम हो कि पवन यादव का ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र की मझवा पावरिया में दीनानाथ यादव के वहां है 15 मार्च को अपनी पत्नी चांदनी देवी को ससुराल होली के त्योहार पर छोड़ने गया था और पत्नी को छोड़कर 16 मार्च को वह घर आ गया
परिजनों के अनुसार पवन शेयर बाजार में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था जहां कुछ सालों से वह डिप्रेशन में आकर चिड़चिड़ापन हो गया था मृतक के दो बच्चे हैं
जाल डालकर पता लगाती गोताखोर की टीम
पुलिस लगातार राप्ती नदी में गोताखोरों के माध्यम से पता लगाने में है वही शंका व्यक्त किया जा रहा है कि कहीं पवन परिवार को गुमराह तो नहीं कर रहा है पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर हर एंगल से जांच में जुटी है
सेमरा पुल बना सुसाइड पॉइंट सपा नेता ने जाली लगाने की मांग की
सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नरायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेन्द्र सिंह त्यागी ने कहां की सेमरा पुल सुसाइड पॉइंट बन गया है जहां सुनसान होने के नाते लोग आत्महत्या कर लेते हैं अब तक एक दर्जन से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं उन्होंने सेमरा पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने की मांग की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें