मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होली के त्यौहार को लेकर अलग-अलग स्थान पर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष के 17 लोगों को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया
जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार मे हुयी मारपीट मे ग्राम कोरवा मे जमीनी विवाद मे एक पक्ष इंद्रजीत, विशाल, विकास व द्वितीय पक्ष के संजय ,दीपन यादव, ग्राम करनपुरा में एक पक्ष के पंकज, शमशेर व द्वितीय पक्ष की रणजीत, ग्राम कृतपुरा में जीरा देवी व कुसुम देवी ग्राम महाराजगंज में रामायण लाल बहादुर ,ग्राम मांगा कोडर मे सम्मत जलाने को लेकर देवा तथा रुद्रपुर के पूर्वी तिवारी टोला में सुनीता देवी व सुधा देवी को तथा पैसा के लेनदेन में चौहट्टा वार्ड निवासी विशाल मौर्य सहिद छोटू सोनकर को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें