सोमवार, 31 मार्च 2025

धूमधाम से मना ईद का त्यौहार, नमाज अदा कर मागी अमन चैन और खुशहाली की दुआ

त्योहार को लेकर ईदगाह व मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस

ईदगाह में नमाजियो की भीड़ अधिक होने से दो शिफ्ट में नमाज हुई अदा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद- उल- फितर पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया जहां मुसलमान ईदगाह पर नवाज अदा कर अल्लाह ताला से बरकत तथा अमन चैन की दुआ मांगी

सोमवार को जमुनी चौराहा स्थित ईदगाह (कर्बला ) पर 7.50 बजे मौलाना सद्दाम द्वारा नमाज अदा कराई गई जहां अधिक भीड़ होने पर दूसरे शिफ्ट में नमाज अदा करायी गयी मौलाना सद्दाम ने बताया कि समाप्ति और शब्वाल माह की प्रथम तिथि को ईद उल फितर मनाई जाती है ईद शब्द अरवी के ऊद से लिया गया है ईद का शाब्दिक  अर्थ है खुशी और ऊद का अर्थ है बार-बार आने वाली खुशी फिर बार-बार लौट कर आने वाली खुशी का यह त्योहार ईद है इसमें बिना भेदभाव के लोग खुशियां मनाते है

रजिया सुल्तान गाजीपुर भैसही निवही इसरपुरा में शांतिपूर्वक ईद का पर्व मनाया गया ईद के त्यौहार को  लेकर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ पुलिस के जवान भी तैनात थे

नगर पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी

समाज सेवियो ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

ईद पर खुशी का इजहार कर गले मिलते बच्चे

पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने ईद के त्यौहार पर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार हमें भाईचारा का संदेश देता है जिससे मिल जुलकर रहने  की प्रेरणा मिलती है

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजवादी नेता वीरेंद्र शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ  त्रिपाठी लल्लन गुप्ता शशांक शेखर गुप्ता  महेश वर्मा ने मुसलमान भाइयों से गले मिलकर ईद की बधायी दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...