सोमवार, 31 मार्च 2025

रतन पांडे द्वारा स्वरचित दिग्दर्शिका पुस्तक का हुआ विमोचन

स्वयं रचित दिग्दर्शिका के माध्यम से सनातन धर्म को जगाने का प्रयास

रुद्रपुर देवरिया धर्म के प्रति आस्था रखने वाले रतन पांडे ने हिंदी नव वर्ष पर स्वरचित दिग्दर्शिका हिंदू काल गणना के वैज्ञानिक तथ्य नामक पुस्तक के माध्यम से सनातन धर्म को जगाने का काम किया है जिसका विमोचन हिंदू नव वर्ष पर एसडीएम हरिशंकर लाल ने किया और स्वयं रचित दिग्दर्शिका के माध्यम से सनातन धर्म को जगाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया

रतन पांडे ने बताया कि पुस्तक में 22 पेज के माध्यम सृष्टि रचना के समय से अब तक की  सतयुग, द्वापर ,त्रेता युग का वर्णन किया गया हैपु स्तक में बसंत का वैभव, समाज में शक्ति की भक्ति, सृष्टि के प्रथम राष्ट्र भारतवर्ष का उदय, त्रेता युग में प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक, द्वापर युग में युधिष्ठिर संवत का प्रारंभ, कलयुग में विक्रम संवत का प्रारंभ तथा सम्राट विक्रमादित्य की नवरत्न सभा हिंदू काल गणना सूक्ष्मतम  से विराटतम विदेशी कॉल गणनाओं की विसंगतियां का वर्णन चित्र व लेख के माध्यम से किया गया है ताकि आने वाले पीढ़ियां सनातन धर्म को जान सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...