सोमवार, 24 मार्च 2025

सी एस सी रूद्रपुर मे कैम्प लगाकर एड़स से वचाव हेतू दी गयी जानकारी

कैम्प मे 110 लोगो की हुयी जाँच  सभी निगेटीव पाये गये

मनोज रुंगटा


 
रुद्रपुर देवरिया सोमवार को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मिनी कैम्प शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डा० एस के राव ने किया गया ।

शिविर मे 110 मरीजो  की जाच की गयी  सभी  निगेटिव पाए गये डा अनिता पांडेय ने एच आई वी एड्स से वचाव पर जानकारी दी  और कहा कि एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना, प्रमाणित ब्लड बैंक से ब्लड लेना, नये सिरिंज का उपयोग करना, एड्स से संक्रमित गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल से इलाज कराने से हम एड्स से बच सकते हैं। उन्होने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर स्क राव में एड्स से बचाव हेतु जानकारी दी सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि एड्स की जाच सीएचसी पर निःशुल्क होता है साथ ही जाच के उपरांत रिपोर्ट अति गोपनीय रखा जाता है । 

कैम्प मे  डा० सुनीता कुशवाहा डा० अर्चना शाही,बीएचडब्लू विकास कुमार ,एलटी चंदन मधुकर ,अखिलेश यादव ,अनिता पांडेय , दिलीप , एनसीडी स्टाफ नर्स अंकिता , शिल्पी ,प्रवीण मिश्रा ,शिखा सिंह आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...