सोमवार, 24 मार्च 2025

सबके सहयोग से होगा मदनपुर नगर पंचायत का विकाश जयप्रकाश निषाद

 न.पं.मदनपुर में कैंप लगाकर निशुल्क हुआ आनलाईन आवेदन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मदनपुर नगर पंचायत द्वारा मदनपुर गोला स्थित जनता इंटर कॉलेज में एक शिविर लगाकर लाभार्थियों का आवेदन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री विधायक जय प्रकाश निषाद ने किया 

जयप्रकाश निषाद ने अपने संबोधन में  कहा कि मदनपुर नगर पंचायत आज विकास की ओर अग्रसर है अध्यक्ष के प्रयास से हमारे द्वारा सड़क नाली बिजली पानी आदि वार्डों में कार्य कर  विकास कराया जा रहा है नगर के विकास में अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है जो मदनपुर नगर पंचायत बखूबी निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नवसृजित मदनपुर नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित हो 

उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि बिचौलियों के चक्कर में न पड़कर आप कैंप या किसी भी सहज जन सेवा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर दें पात्रता के आधार पर सभी लाभार्थियों को सरकार द्घारा चलाई जा रही योजना से आवाश मिलेगा मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम कहां की विधायक जी के प्रयास से मदनपुर नगर पंचायत विकास की ओर अग्रसर है 

इस दौरान डुडा के सर्वेयर देवी कुशवाहा द्वारा 45 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन किया गया 

कैंप में भाजपा नेता सदानंद सिंह सभासद दानिश शेख, राशीद शेख, शोहरत शेख ,नितिन राव विजय मोदनवाल, पिंटू कुशवाहा, रूपेश राजभर, आलम शेख ,जितेंद्र गुप्ता, संगम धर द्विवेदी ,राजीव गुप्ता वेलाल शेख नन्हे सिद्दीकी आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...