न.पं.मदनपुर में कैंप लगाकर निशुल्क हुआ आनलाईन आवेदन
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मदनपुर नगर पंचायत द्वारा मदनपुर गोला स्थित जनता इंटर कॉलेज में एक शिविर लगाकर लाभार्थियों का आवेदन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री विधायक जय प्रकाश निषाद ने कियाउन्होंने लाभार्थियों से कहा कि बिचौलियों के चक्कर में न पड़कर आप कैंप या किसी भी सहज जन सेवा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर दें पात्रता के आधार पर सभी लाभार्थियों को सरकार द्घारा चलाई जा रही योजना से आवाश मिलेगा मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम कहां की विधायक जी के प्रयास से मदनपुर नगर पंचायत विकास की ओर अग्रसर है
इस दौरान डुडा के सर्वेयर देवी कुशवाहा द्वारा 45 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन किया गया
कैंप में भाजपा नेता सदानंद सिंह सभासद दानिश शेख, राशीद शेख, शोहरत शेख ,नितिन राव विजय मोदनवाल, पिंटू कुशवाहा, रूपेश राजभर, आलम शेख ,जितेंद्र गुप्ता, संगम धर द्विवेदी ,राजीव गुप्ता वेलाल शेख नन्हे सिद्दीकी आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें