रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्र प्रारंभ मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु

 नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया चैत नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों पर भीड़ उमड़ी जहां या देवी सर्वभूतेषु से मंदिर गूजयमान हो गया 

चैत्र रामनवमी के प्रथम दिन रुद्रपुर के गोलावार्ड  स्थित मां पहाड़ सिंह भगवती ,लाला टोली वार्ड स्थित मां शीतला मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सहनकोट देवी ,ग्राम तिवई स्थित मां परम सुंदरी, ग्राम करमेल बनरही स्थित मां करमेल भगवती देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। यहां पर देवी मां की आरती हुई, जिसमें श्रद्धालु शामिल हुए। माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का आना जारी है। देवी मंदिरों के साथ ही अन्य मंदिरों में भी स्थापित देवी मां के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। घर-घर कलश स्थापित कर मां की पूजन की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...