नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया चैत नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों पर भीड़ उमड़ी जहां या देवी सर्वभूतेषु से मंदिर गूजयमान हो गया
चैत्र रामनवमी के प्रथम दिन रुद्रपुर के गोलावार्ड स्थित मां पहाड़ सिंह भगवती ,लाला टोली वार्ड स्थित मां शीतला मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सहनकोट देवी ,ग्राम तिवई स्थित मां परम सुंदरी, ग्राम करमेल बनरही स्थित मां करमेल भगवती देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। यहां पर देवी मां की आरती हुई, जिसमें श्रद्धालु शामिल हुए। माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का आना जारी है। देवी मंदिरों के साथ ही अन्य मंदिरों में भी स्थापित देवी मां के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। घर-घर कलश स्थापित कर मां की पूजन की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें