किसानो की फसल को सुरक्षित रखने के लिए प्राशासन ने लिया निर्णय
मनोज रूंगटा
कंबाइंड मशीन के साथ अग्निशमन यंत्र रखने की अपील
रुद्रपुर देवरिया प्रति वर्ष किसानो की खड़ी फसल में कटाई के दौरान भूसा बनाने वाली मशीन से लग रही आग मे किसानो के नुकसान को देखते हुए जिलाधिकारी के दिए गए निर्देश पर 30 अप्रैल तक भूसा बनाने वाली मशीन एक्स्ट्रा रीपर नहीं चलेगी
प्रति वर्ष लाखों की फसल किसानों के जलकर होती है बर्बाद
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दिए गए निर्देश में कहा कि गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों की व्यापक रूप से क्षति हो जाती है तैयार फसल को किसानों द्वारा कंबाइंड मशीन व हाथों से कटाई की जाती है इसी दौरान भूसा बनाने की मशीन एक्स्ट्रा रीपर भी चलती है जिससे कभी-कभी चिंगारी निकलने से फसल के अवशेष में आग भी लग जाती है जहां किसान की खड़ी फसल भी चपेट में आ जाती है
उन्होंने कंबाइंड के साथ अग्निशमन यंत्र रखने की अपील की ताकि किसानों का फसल सुरक्षित रहे
आदेश के उल्लंघन मे पुलिस ने दो को शांति भंग में किया चालान
रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के उल्लंघन में पुलिस ने दो लोगों को शांति भंग मैं चालान कर दिया वह खेत में मशीन से भूसा बनाने का काम कर रहे थे
थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि शासन के आदेश पर 30 अप्रैल तक भूसा बनाने वाली मशीन चलने पर प्रतिबंध है जहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लखना घाट निवासी श्याम पांडे व सीहोर चक निवासी शिवबचन आदेश का उल्लंघन कर ग्राम गोविंदपुर खेत में भूसा बनाने का काम कर रहे थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें