रविवार, 30 मार्च 2025

वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का रिपोर्ट कार्ड पाकर खिला चेहरा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दुग्धेश्वर नाथ वार्ड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में  दीक्षांत  समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक रौशन जयसवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर  पुष्प आर्पित कर  दीप प्रज्जवलित के साथ किया 

प्रबंधक ने बच्चो को उपहार, प्रमाण पत्र व मेडल  देकर वढ़ाया हौसला 

कक्षा 1 से लेकर 11 तक वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले बच्चो को उपहार, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी  देकर उनका हौसला बढ़ाया गया ताकि वे भविष्य की भी  आगामी परीक्षाओ में भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करे 

विद्यालय के प्रधानाचार्य  अमित पटवा जी ने बच्चो की सफलता पर  उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी क्रमशः नर्सरी से ११ में  मंतव्य गुप्ता, प्रथम, सानिध्य, अद्विश, परनेश, आदिल, दिव्यांश, असविता, अविका, मिनाक्षी, गर्वी, आदर्श,श्री, आकांशा, अमृतांशु, मनस्वी,निविशा, स्वतंत्र, अमाइरा, अनन्या, अभ्यांश,अद्विक, श्रेया,सान्वी,सूर्यांश, रोहिणी, दिव्यम, अथर्व,कुञ्ज,मनवीर, अक्षिता,शर्व,आदिल,यशिका,अदिति,तेजस,स्वगणिक,असाद,प्राची, आशीष इत्यादि थे

 इस दौरान विभिन्न अन्य श्रेणियों जैसे हिंदी लेखन,अंग्रेजी लेखन,अनुशासन,सर्वश्रेठ उपस्थिति के लिए भी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम कॉलेज के शिक्षक के साथ बच्चों के अनुभव उपस्थित थे  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समन्यवक अंकिता त्रिपाठी एवं सभी शिक्षकों का एहम योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...