मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

रुद्रपुर के दो मंदिरों का 187.87 की लागत से बदलेगा स्वरूप

 रुद्रपुर नगर के दुर्गा मंदिर सौंदरीकरण के लिए 91.67 लाख. तथा माता करमेल देवी स्थान  के लिए 96.20 लाख की हुई स्वीकृत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 के अंतर्गत उत्तर पर्यटन विभाग द्वारा रुद्रपुर नगर क्षेत्र के दो मंदिरों के सौंदरीकरण के लिए 187.87 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है

यह  जानकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर मंडल रविंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि रुद्रपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 71.67लाख रुपए रुद्रपुर करमेल बनरही स्थित माता करमेल मंदिर स्थान के लिए 96.20 लाख की स्वीकृत प्रदान  हुआ है इससे धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...