मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

यू पी एस सी मे 554 वी रैंक पाकर विमलेश ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सूरजकुंड गोरखपुर तथा ग्रेजुएशन इलाहाबाद पी एचडी दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया

रुद्रपुर मदनपुर नगर पंचायत  के वार्ड नं 2 मठिया तिवारी, निवासी विमलोक तिवारी पुत्र रमेश तिवारी ने UPSC 2024 परीक्षा में 554 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया

विमलेश तिवारी शुरू से पढ़ने में मेधावी रहे जिनकी शिक्षा सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर सुरजकुंड गोरखपुर तथा ग्रेजुएशन इलाहाबाद व पी एच डी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए यू पी एस सी की तैयारी की

विमलेश तिवारी सफलता का श्रेय माता पिता भाई व गुरजन को दिया

विमलेश तिवारी सफलता का श्रेय पिता रमेश तिवारी व माता शीला देवी भाई आलोक तिवारी जसलोक तिवारी व गुरजन को दिया

रमेश तिवारी रुद्रपुर में एक प्रतिष्ठित केराना व्यवसायी है

रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष झजहार खाँ अतीक खान विपिन शर्मा शुभम मोदनवाल कार्तिकेय मणि त्रिपाठी ने  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा वताया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...