कोइलगड़हा से देवरिया तक लगभग दस किमी. आठ वर्ष से हाइ टेशन की लाइन है निष्क्रिय,तार नदारत
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद के तहरीर पर सुरौली पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है
अवर अभियन्ता राजा प्रसाद ने दिए गए तहरीर में कहां ग्राम इमलिया वारी से भुतईया वारी कोइलगड़हा भट्ठा तक रुद्रपुर विद्युत सप्लाई हेतु 85 पोल लगा था नई लाइन बनने से लगभग एक साल से इस पर सप्लाई बंद है जहां अज्ञात चोरों द्वारा तार काटकर चुरा ले गये गया जिसकी कीमत लाखों में है
जांच में और भी तार चोरी का खुल सकता है पोल
मालूम हो कि वर्ष 2016-17 में देवरिया 132 पावर ग्रिड से रुद्रपुर बिजली घर तक 33/11 की नई लाइन लगभग ढाई करोड़ के लागत से बनाई गई थी जिसका टेंडर अधीक्षण अभियंता कार्य मंडल गोरखपुर से एक कार्य दायी संस्था को हुआ जिसका हैंडोवर तत्कालीन जेई व एस डीओ के द्वारा लिया गया था जिस पर सप्लाई क़ुछ माह तक चली और वन्द हो गयी जहा पुराने ही लाइन से आज तक काम चलाया जा रहा है जो आज भी लाइन निष्क्रीय है जिस पर लाखों का लगा तार जगह जगह नही है अगर इसकी जांच की जाए तो और भी तार चोरी होने की संभावना उजागर हो सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें