गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस 38 निरीक्षक व उपनिरीक्षको का वदला कार्यक्षेत्र

यू पी 112 के प्रभारी रणजीत सिंह भदोरिया बने रुद्रपुर थाना प्रभारी

मनोज रूंगटा

पुलिस अधीक्षक अपने आने के बाद पहली बार इतने वडे पैमाने मे थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किये फेरबदल 

रूद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की चलाए गए तबादला एक्सप्रेस में 38  निरीक्षक व उप निरीक्षको का तबादला किया गया जिसमें कईयो को कुर्सी मिले तो कइयो की कुर्सी छीन गई पुलिस अधीक्षक अपने आने के बाद पहली बार इतने वडे  थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए हैं।

 जिसमे यूपी 112 के प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय को एसएसआई सदर कोतवाली बनाया गया है।

मदनपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गौरी बाजार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक महुआडीह अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक मदनपुर वनाया गया

प्रभारी निरीक्षक मईल अमित कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक महुआडीह बनाया गया है। प्रभारी स्वाट नवीन चौधरी को थानाध्यक्ष बनकटा, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को रामपुर कारखाना से प्रभारी निरीक्षक भटनी, प्रभारी मानीटरिंग सेट गोरखनाथ सरोज को प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना बनाया गया है।

 इसी तरह प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर को प्रभारी निरीक्षक मईल, पीआरओ एसपी कपिलदेव चौधरी को प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर, प्रभारी निरीक्षक बनकटा संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर, थानाध्यक्ष बरियारपुर कंचन राय को थानाध्यक्ष मईल, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक त्रिवेंद्र कुमार मौर्य को थानाध्यक्ष बरियारपुर, एसएसआई बघौचघाट प्रदीप अस्थाना को बघौचघाट में ही थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष खुखुंदू दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन, थानाध्यक्ष गौरीबाजार दिनेश मिश्र को प्रभारी एएचटीयू, थानाध्यक्ष  इसी तरह प्रभारी सीटीसी सेल सादिक परवेज को सर्विलांस का प्रभार भी दिया गया है। लार से निरीक्षक रामबचन यादव को यूपी 112, अपराध शाखा से रामविलास यादव को प्रभारी मानीटरिंग सेल, सलेमपुर से इंस्पेक्टर टीजे सिंह को अपराध शाखा, चौकी प्रभारी बैतालपुर धर्मंद्र सिंह को एसएसआई सलेमपुर, दीपक पटेल को गौरीबाजार से चौकी प्रभारी सतरांव, रुद्रपुर से दारोगा झिन्नेलाल को थाना श्रीरामपुर, सुरौली से अरविंद यादव को थाना खामपार, नितीन यादव को खुखुंदू, पुलिस लाइन से गोपाल राजभर को वरहज पुलिस लाइन से शुभम कुमार सिंह को थाना तरकुलवा, चौकी प्रभारी भागलपुर महेंद्र कुमार को पीआरओ एसपी, कुंदन पटेल को कोतवाली, मनोज कुमार उपाध्याय को तरकुलवा से चौकी प्रभारी भटनी, रंजीत कुमार सिंह को मईल से चौकी प्रभारी भवानी छापर बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन से रामप्रकाश यादव को चौकी प्रभारी देवरहा बाबा, सलेमपुर से सरोजनी वर्मा को चौकी प्रभारी बैतालपुर, अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सतराव थाना वंरहज कोमल पांडेय को तरकुलवा से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, सुमित कुमार राय को चौकी प्रभारी खरवनिया से चौकी प्रभारी भागलपुर, सौरभ सिह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल,मंजू कुमारी को कोतवाली से चौकी प्रभारी निर्भया बूथ, प्रेम शंकर दुबे को लार से चौकी प्रभारी भुजौली, अभिषेक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी हेतिमपुर, अश्वनी कुमार प्रधान को भटनी से प्रभारी मीडिया सेल, दीपक कुमार चौकी प्रभारी नवलपुर को प्रभारी स्वाट बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...