मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

अखिलेश प्रताप सिंह ने किया पिड़रा पुल के एप्रोच का निरीक्षण

कहा- तीन साल वीत गया डबल इंजन की सरकार नहीं करा पाई एप्रोच पर वोल्डर की पिचिंग

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को रूद्रपुर करहकोल मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल के धसे  एप्रोच का निरीक्षण किया और कहा कि तीन साल बीत गए बरसात का समय आने वाला है भाजपा की डबल इंजन की सरकार अभी एप्रोच के सुरक्षार्थ कोई ठोस कार्य नहीं कर पाई केवल कोरम पुरा किया जाता है और उनके प्रतिनिधि समय आने पर पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लेते हैं

एक माह के अन्दर एप्रोच पर ठोस  कार्य शुरू नहीं होता है तो हम कार्यकर्ताओं व दोआवा के जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल कागज में लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है जहां रुद्रपुर कछार क्षेत्र की स्थिति बद से वदतर हो गयी  है कोई भी बंधा ठीक ढंग से मरम्मत नहीं हुआ जहां अधिकारियों द्वारा  कार्य का कोरम पूरा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि तीन साल बीतने को हो गया अभी तक पिड़रापुल धसे एप्रोच की बोल्डर पिचिंग नहीं हो पायी अगर पानी का जलस्तर बढ़ा तो पिड़रा मार्ग कटने से कोई नहीं रोक सकता 

पूर्व विधायक ने अधिकारियों की लापरवाही  बताते हुए बताते हुये सरकार की कमी वतायी और कहां की बरसात के पूर्व अगर एप्रोच पर ठोस  कार्य शुरू नहीं होता है तो हम कार्यकर्ताओं व दोआवा के जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...