बुधवार, 9 अप्रैल 2025

न.पं मदनपुर के बोर्ड की बैठक में 7 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगा मोहर

नाला के लिए 2.5 करोड़ तथा छठठ घाट के 3 करोड़ हुआ अवमुक्त शीघ्र होगा कार्य .शाहिना शेख

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत मदनपुर के बोर्ड की सातवीं बैठक अध्यक्ष शाहिना शेख की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव के निर्देश में बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई जिसमें  नगर पंचायत के सभासदो द्वारा दिए गए सात करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर सहमत बनी

बैठक में उपस्थित सभासद जयप्रकाश राजभर, शोहरत शेख, उर्फ शोहरत ,गौसिया बेगम, रूविया खातून, संतराज, संगीता, शैलेश, पिंटू ,चिंटू राव, सोनी,सुग्रीव ,नीरज ने अपने वार्ड के नाली ,खडंजा आर.सी.सी पथ प्रकाश के प्रस्ताव दिए जिस पर सर्व सम्मति से लगभग 7 करोड़ के विकास प्रस्ताव कार्य पर मोहर लगा 

अध्यक्ष शाहिना शेख के प्रतिनिधि  अली आजम शेख ने बताया कि  हम मदनपुर नगर पंचायत के विकास के लिए कटिबद्ध हैं नाला के लिए ढाई करोड़ तथा छठ घाट के लिए तीन करोड रुपए और अवमुक्त हो चुका है जिस पर  शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...