16 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान करायेगे कथा ब्यास हरि मंगल जी
रुद्रपुर देवरिया नगर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
कलश यात्रा गोला वार्ड स्थित वथुआ नदी निकट रामजानकी मंदिर से पूजन के उपरांत यजमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम द्वारा सर पर पोथी रखकर सैकड़ो महिलाओं पुरुष गाजा वाजा के साथ कलश यात्रा नगर भ्रमणकर कथा स्थल पहुंची तत्पश्चात वृंदावन से पधारे कथा व्यास हरि मंगल जी द्वारा पूजन अर्चन के दौरान कलश स्थापना कराया गया
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यवस्थापक प्रभाकर दास जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से प्रारंभ होकर 16 अप्रैल तक चलेगा कथा शायम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा भागवत कथा के यजमान रमेश चंद्र जायसवाल राजकुमार वर्मा दीपक जायसवाल छठठे लाल निगम आदि समाजसेवी के सहयोग से कराया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें