मनोज रूंगटा
फस्ट जिला तीरंदाजी चैंपियनशि प्रतियोगिता का तीर चला कर कोतवाल ने किया उद्घघाटन
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कन्होली स्थित श्री नेत ग्लोबल स्कूल में स्टेट बैंक रुद्रपुर व जिला तीरंदाजी संघ, देवरिया के तत्वावधान में संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट द्वारा प्रथम देवरिया जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ थाना प्रभारी रुद्रपुर रतन शंकर पांडेय व गेस्ट ऑफ ऑनर नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने में तीर चला कर किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि एम फार गोल्ड के लक्ष्य पर संजीव सिंह आर्चरी एकेडमी कार्य कर रहा है जो आने वाले 2028 के ओलंपिक में तीरंदाजी में गोल्ड आएगा।नर्सरी के प्रशिक्षु तीरंदाजी देखकर एसडीएम ने काफी प्रशंसा की
तीरंदाजी प्रतियोगिता के परिणाम में कंपाउड ब्वाय में प्रथम अंकुश यादव , (166), अभिनव सिंह द्वितीय (149), हिमांशु कुमार तृतीय (146) रहे।
अंडर-8 गर्ल्स में लिप सिंह प्रथम (150), श्रेया प्रजापति (142)द्वितीय, आरोही विश्वकर्मा (140) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर - 10 व्वाय में अयांश पाण्डेय (172) प्रथम, वेदांश सिंह (160) द्वितीय, हिमांशु कुमार (153) तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-10 गर्ल्स रिकर्व में याश्री (164) प्रथम, अलायशा त्रिपाठी (162) द्वितीय, आराध्या पाण्डेय (158) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 10 कंपाउंड ब्वाय में उत्कर्ष प्रजापति (301) प्रथम, शशांक यादव (301) द्वितीय स्थान पर रहे।
अंडर 13 रिकर्व गर्ल्स में प्रज्ञा सिंह (310) प्रथम, अंशिका कुमारी (260) द्वितीय, नासरीन (217) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर - 13 ब्वाय रिकर्व में आलोक गुप्ता (355) प्रथम, प्रभात सिंह (311) द्वितीय, प्रवीन सिंह (306) तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-13 ब्वाय कंपाउंड में देव विश्वास 299 प्रथम, अंश सिंह 243 द्वितीय स्थान पर रहे।
अंडर-13 गर्ल्स कंपाउंड में अंशिका पटेल (264) प्रथम, शिखा शर्मा (244) द्वितीय, अदिति पाण्डेय ॥९१) तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 में अतुल धर द्विवेदी (254) प्रथम स्थान पर रहे।सीनियर कंपाउड (50 मी. में अनामिका त्रिपाठी (273) प्रथम, अनुष्ठा सिंह (255) द्वितीय, संगिनी त्रिपाठी (143) तृतीय स्थान पर रही।
चैंपियनशिप में तीरंदाज संजीव कुमार सिंह, तीरंदाजी संघ के सचिव अभिषेक रूपक, गेम टीचर उदयभान सिंह राजेश राय, अनिल सिंह, खड्ग बहादुरसिंह, संकट मोचन चतुर्वेदी, स्पॉन्सर एसबीआई विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।अंत में प्रधानाचार्या डा० मधु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें