मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

कूट रचित दस्तावेज के सहारे फर्जी पासपोर्ट बनवाने में चार के विरुद्ध पुलिस ने कराया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से आये पासपोर्ट  सत्यापन में पुलिस ने जांच के उपरांत जाली दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट फर्जी पाया जहां उपनिरीक्षक आशीष राय के तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई कर रही है

सभी नामजद आरोपी वर्तमान समय विदेश में

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड निवासी वकील साहनी पुत्र श्री राम वर्ष 2016 में पासपोर्ट आवेदन में अपना जन्म तिथि 10.6.1998 दिखाया था वहीं वर्ष 2004 में कुट रचित पत्रावली कर अपना जन्म तिथि 10.6.19 96 दर्शाया था इसी प्रकार ग्राम महाराजगंज के निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र राम आलम में 20.3. 2020 में पिता व माता तथा जन्म तिथि को कूट रचित कर पत्रावली के सहारे दो पासपोर्ट बनवाया था 

ग्राम पिड़हनी निवासी मंगल यादव पुत्र राजनाथ ने 2014 व 2018 तथा विनोद यादव पुत्र साहब यादव निवासी पिडहनी ने पिता माता का जन्म तिथि को कूट रचित पत्रावली के सहारे दो पासपोर्ट फर्जी तरीके से बनवाया था जिसकी जांच पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से जनपद देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक के पास आई थी जिसमें रुद्रपुर कोतवाली के उप निरीक्षक आशीष राय के जांच में उक्त व्यक्तियों का फर्जी दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट बनवाना पाया गया जिसके तहत आशीष राय के तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध 420, 468, 471, 12(1)(B) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया 

थाना प्रभारी रणजीत भरोदिया ने बताया कि सभी नामजद आरोपी वर्तमान समय विदेश में है जिसके तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...