गुरुवार, 1 मई 2025

टैक्सी स्टैन्ड का ठीका V.S कॉन्टैक्टर नेअधिकतम बोली 34 लाख 5 हजार बोलकर किया अपने पाली में

पाँच साल बाद हुआ नगर पंचायत में टैक्सी स्टैंड का ठीका

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड ,बूचड़ खाना ,मछली मंडी व सार्वजनिक शौचालय की नीलामी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता मैं बुधवार को की गई जिसमें सरकारी न्यूनतम बोली 18 लाख की शुरुआती से होकर 20 राउंड की बोली में अधिकतम बोली 34 लाख 5 हजार बोलकर वी एस कॉन्टैक्टर रुद्रपुर ने हथिया ली

सार्वजनिक शौचालय की पहली बार हुयी नीलामी 

बताते चले की कोरोना काल से आज तक पार्किंग शुल्क नगर पंचायत द्वारा वसूला जाता था वहीं मछली मंडी बूचड़खाना की वसूली नहीं होती थी सार्वजनिक शौचालय का पहली बार नीलामी हुई

बुधवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता हुआ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की देखरेख में रुद्रपुर नगर के टैक्सी स्टैंड व अन्य के नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सरकारी बोली 18 लाख रखी गई थी जहां चली 20 राउंड की वोली में V. S कॉन्टैक्टर के प्रोपराइटर विजय शंकर यादव ने अधिकतम वोली वोलकर 34 लाख 5 हजार में टैक्सी स्टैंड का ठीका हथिया लिया वहीं दूसरे नंबर पर जगदंबा इंटरप्राइजेज देवेंद्र नाथ पांडे 34 लाख 1हजार की बोली लगाए थे मछली मंडी की बोली में तीन ठेकेदारों में भाग लिया जिसमें सरकारी न्यूनतम बोली 25 हजार थी जिसमें विशाल कंस्ट्रक्शन के प्रो रामभवन यादव ने 25 हजार 800 सौ,बूचड़खाना की न्यूनतम बोली 25 हजार में शिवम कंस्ट्रक्शन 25.500 सौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय की न्यूनतम बोली 40 हजार के सापेक्ष 41 हजारं बोलकर  राम भवन यादव ने नगर पंचायत भवन के बगल में बने शौचालय की नीलामी 26.5 00 सौ में विशाल कंट्रक्शन, स्टेशन परिसर  के अंदर बने शौचालय राम भवन यादव 26 500 सौ गोला वार्ड मे बथुआ रिवर फ्रंट स्थित वने सार्वजनिक शौचालय को संदीप कुमार ने 21,.500 सौमें प्राप्त किया

अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि सभी की नीलामी 11 महीने के लिए की गई है नीलामी प्रक्रिया विनोद शुक्ला, अयूब खान व नगर पंचायत कर्मी सहित ठेकेदार उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...