शनिवार, 10 मई 2025

संपूर्ण थाना दिवस वना कोरम 17 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का निस्तारण

 रुद्रपुर 11 ,मदनपुर पाँच ,एकौना थाने में मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़ा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के मदनपुर एकौना रुद्रपुर थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 17 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे  एक का निस्तारण हुआ जिससे साबित होता है समाधान दिवस मात्र कोरम है

रुद्रपुर कोतवाली मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह  की  अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम हरिशंकर लाल के समक्ष कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी tनिस्तारण हुआ

मदनपुर थाने में  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ

 एकौना थाना में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ जिसमें मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका भी निस्तारण न हो सका

थाना समाधान दिवस रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक रंणजीत सिंह भरोदिया एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...