जर्जर तार टूटने से कभी हो सकता है हादसा जिम्मेदार कौन?
मनोज रूंगटा
जर्जर तार पर चकती लगाकर काम चला रहा है विभाग
रुद्रपुर देवरिया भारत सरकार की योजना में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार व पोल बदलकर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करना है जिसके लिए नामित कंपनियों ने कार्य दायी संस्था नियुक्त किया है
रुद्रपुर नगर में बीते वीस माह से जर्जर तार व पोल बदला जा रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया विभागीय लापरवाही से घने आबादी में तार नहीं बदला गया जहां आए दिन तार टूट कर गिरता है जहां विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है
रुद्रपुर नगर के खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहा आदर्श चौराहा पूर्वी बाईपास तहसील रोड पश्चिमी बाईपास सहित नई कॉलोनी में तार बदल दिया गया परंतु घने आबादी थाना रोड से पुन्नी साहू चौराहा जामुनी चौराहे से पेंट की दुकान तक जर्जर तार नहीं बदला गया जिससे आए दिन तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं जिससे आपूर्ति बाधित हो जाती है और विभाग तारो मे चकती लगाकर काम चलाता है
विभाग अभी तक क्यो इन जगहों पर तार नहीं बदलवा पाया यह जांच का विषय है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें