शनिवार, 17 मई 2025

40 लाख की लागत से धोबी घाट का होगा सौंदरीकरण

बथुआ रिवर फ्रंट की तरह धोबी घाट पर छठ घाट का होगा निर्माण सुधा निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के लाला टोली वार्ड के बस स्टेशन स्थित धोबी घाट का निर्माण 40 लाख की लागत से नगर पंचायत द्वारा कराया जाएगा जो बथुआ रिवर फ्रंट की तरह छठ घाट का निर्माण धोबी घाट पर होगा

 नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम में देते हुए बताया कि लाला टोली वार्ड स्थित धोबी घाट पर नगर पंचायत की लगभग पांच कट्ठा जमीन है जिसर नगर पंचायत द्वारा बथुआ रिवर फ्रंट की तरह छठ घाट का निर्माण होगा जिसके लिए निविदा कर दी गई है उन्होंने बताया कि बस स्टेशन, रामचक, ललाटोली तहसील रोड आदि के  के निवासियों को छठ के त्योहार पर छठ पूजा करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए बथुआ रिवर फ्रंट के तर्ज पर धोबी घाट  पर छठ घाट का निर्माण कराया  जाएगा जिससे वर्ती महिलाओं को पूजा करने में सुविधा होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...