गुरुवार, 15 मई 2025

पति सहित चार पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के जोकहां खास निवासी सविता देवी पुत्री स्व हरीनाथ के तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने पति समेत 4 के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया है सविता देवी मदनपुर पुलिस को दिए गए तहरीर में सविता यादव ने कहा कि मेरी शादी 31 में 2022 को मदनपुर थाना क्षेत्र के हरनहीं निवासी मंगेश पुत्र सुर्यनाथ के साथ हुई थी जहां मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था

परिवार वाले मुझे दो माह तक ठीक-ठाक रखें जहां पुनः दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे मेरे परिजन द्वारा असमर्थता जताने पर मुझे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे घर भेज दिया

पुलिस में सविता के तहरीर पर पति  सास , जेठ  ,जेठानी  के विरुद्ध 323 504 506 498 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...