शनिवार, 3 मई 2025

समाधान दिवस में कुल 41 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र छः का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस मे उपस्थित न होने पर डी एम ने एक्सियन बिजली व जल निगम से मांगा स्पष्टीकरण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कुल 41 प्रार्थना पत्र पड़े जहा मात्र 6 राजस्व का निस्तारण हुआ जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर दो एक्सियन के उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण मांगा तथा जमीन बंधक मामले के प्रार्थना पत्र पर गंभीरता दिखाते हुए जांच कर एफ आई आर का निर्देश दिया

डीएम ने एक महिला फरियादी के प्रार्थना पत्र पर जमीन बंधक पर दिखाई गंभीरता कहां- जांच कर एफ आई आर करावे

शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में राजस्व के अधिक मामले छाए रहे जिसमे फतेहपुर लेहड़ा  निवासी रजमावती देवी ने अपनी जमीन अ. संख्या 29 25 के रकबा 0.218 पर आधे के हिस्से में दवंगो द्वारा कब्जा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया वही अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने बिना मानक के रुद्रपुर में हो रहा है अवैध प्लाटिंग अधिवक्ता कृष्णमूर्ति त्रिपाठी में नगर के मिठाई की दुकानों पर खराव मिठाई बिकने के संदर्भ में तथा भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने बिजली विभाग द्वारा अज्ञात चोरो  के खिलाफ लाखों के तार चोरी के हुये मुकदमा को लेकर जांच कर कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की वही नगर की एक महिला ने एक व्यक्ति पर पैसा लेकर जमीन बंधक रखने मे पैसा वापसी के बाद जमीन  वापस न करने को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए रुद्रपुर कोतवाल से तत्काल जांच कर एफ आई आर  करने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी ने सख्त तेवर में कहा कि समाधान दिवस में संबंधित विभाग के अधिकारियों का उपस्थित न होना लापरवाही है इसको कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा 

उन्होंने कहा कि सरकार के मनसा के अनरूप पीड़ितों को  न्याय देना है जिसमें पड़े प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के लोग तय सीमा के अंदर प्रार्थना पत्र का निस्तारण करें

जिलाधिकारी दिब्या मित्तल ने समाधान दिवस में एक्सियन विद्युत गौरी बाजार व एक्सियन जल निगम देवरिया के उपस्थिति न होने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मागा

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जमीन संबंधी मामले के प्रार्थना पत्र को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 23 पुलिस के आठ विकास के 6 खाद एवं रसद दो अन्य आठ प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व के 6 का निस्तारण कर दिया गया तहसील समाधान दिवस में एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल गुप्ता एसडीओ चंदन जायसवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित थे

 रुद्रपुर तहसील प्रशासन ने 20 टीबी मरीजों को लिया गोद डीएम ने किया मरीजों को पोटली वितरण

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत रुद्रपुर तहसील प्रशासन द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें ‘पोषण पोटली’ प्रदान की गई। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानवीय पहल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाकर उनके शीघ्र उपचार में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल सहित तहसील प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...