गुरुवार, 1 मई 2025

चेस मे चैंपियन अव्याना व अद्विका ढिल्लो को सदर विधायक डॉक्टर शलभ मणि ने किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

अव्याना व अद्विका ढिल्लो जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की है पुत्री 

सीतापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन


अव्याना व अद्विका की यह उपलब्धि जनपद  के लिए गर्व का क्षण डा.शलभ मणि

रूद्रपुर देवरिया ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने देवरिया के जिला अधिकारी दिव्या मित्तल की दोनों पुत्री अव्याना ढिल्लो एवं अद्विका ढिल्लो को जो सीतापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश शतरंज चैंपियनशिप–2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का गौरव बढ़ाया था उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया

सदर विधायक ने कहा कि अव्याना और अद्विका की यह उपलब्धि जनपद देवरिया के लिए गर्व का क्षण है। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। दोनों बेटियों में देश-दुनिया में जनपद का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए उत्तम वातावरण तैयार किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं।

दोनों बच्चियों की माँ एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा बच्चियों की उपलब्धियां भावुक पल

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने इस अवसर को अत्यंत भावुक पल बताते हुए कहा कि बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखना हर अभिभावक के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए वह ईश्वर की आभारी हैं और यह सम्मान बच्चों को भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। 

निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी डीएम दिव्या मित्तल

डीएम ने बच्चियों का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए हार का डर मन से निकालना होगा। निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। छोटी-छोटी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि हार के बाद जीतने वाला ही सच्चा विजेता होता है। दोनों बच्चियों के पिता श्री गगनदीप सिंह ढिल्लो ने बच्चियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ये उनके लिए गौरव का क्षण है।

अव्याना ने अंडर-7 में पाया पहला स्थान तो अद्विका पहले ही टूर्नामेंट में रही पांचवे स्थान पर 

अव्याना ढिल्लो ने अंडर-7 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जनपद का परचम लहराया, वहीं अद्विका ढिल्लो ने अंडर-9 वर्ग में प्रदेश में पाँचवां स्थान प्राप्त किया। यह दोनों बच्चियों का पहला राज्य स्तरीय टूर्नामेंट था

महज चार माह पहले चेस खेलना किया था शुरू

 उल्लेखनीय बात यह है कि उन्होंने महज चार माह पहले ही शतरंज खेलना शुरू किया है।  इस सम्मान समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय कनोडिया, सचिव श्री अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री राहुल मणि त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...