नगर में अभियान चलाकर सरकारी जमीनों पर हुए कब्जा को हटाया जाएगा .हरिशंकर लाल
रुद्रपुर-देवरिया नगर में जाम व अतिक्रमण तथा नगर पंचायत की सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जा व अतिक्रमण को हटाने को लेकर गुरुवार को तहसील सभागार में एसडीएम हरिशंकर लाल ने नगर पंचायत व व्यापारियों के सगं एक बैठक की
बैठक में नगर पंचायत के सरकारी जमीनों पर कब्जा व अतिक्रमण तथा जाम को लेकर चर्चा किया गया जिसमें एसडीएम हरिशंकर लाल में नगर पंचायत को सख्त आदेश दिया कि किसी कीमत पर पटरिया पर अतिक्रमण न किया जाय तथा उनके विरुद्ध अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया जाए न मानने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए
वैठक मे उपस्थित सभासद व व्यापार मंडल ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किया
सभासद रामप्रवेश भारती ने नगर में जो रोड चौड़ी हैं उस पर डिवाइडर बनाकर अतिक्रमण रोकने सभासद सज्जाद अली ने बड़ी गाड़ियों को नगर में प्रवेश करने की समय सीमा तय की वात कही सभासद, उपेंद्र मास्टर ने मछली मंडी और बूच़डखानों को एक जगह ले जाने की बात कही, सुशील निगम ने बथुआ रिवर फ्रंट पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करके नदीं को अतिक्रमण से बचाने को बात कही।
सभी के सुझाव के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने नगर में हो रहे अतिक्रमण के ऊपर विस्तृत रूपरेखा रखी। जिसमें कहा गया कि ठेले वालों को जो निर्धारित जगह दी गई है उनको उसी स्थान पर ही ठेला लगाने की ताकीद की जाए। तथा सड़क जाम में बाधक बन रहे ई रिक्शा वालों के लिए विशेष कदम उठाया जाये की वात कहीं
एसडीएम ने सभासदो से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की मांगी जानकारी
वैठक एसडीएम हरिशंकर लाल ने बैठक में उपस्थित सभासद व चेयरमैन से नगर के सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जा की जानकारी मांगी और कहा कि कहा कि शासन द्वारा सरकारी जमीन पर चलाए जा रहे अवैध कब्जा मुक्ति अभियान के तहत नगर में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाना है जिसमे सभी सभासद अपने-अपने वार्डों में सरकारी जमीनों के ऊपर हुये अतिक्रमण को दो दिनों के अंदर लेखपाल और EO को रिपोर्ट सौंपें ताकि उस पर आवश्यक कार्यवाही किया जा सके।
बैठक में ईओ नितेश गौरव, कोतवाल रणजीत सिंह भदोरिया, सभासद सुशील निगम, अजय जायसवाल, उपेंद्र मास्टर, जय रतन चौरसिया, सुशील मद्धेशिया, विजय यादव, सज्जाद अली, टिंकू पांडे, पंकज पांडे, राजन चौधरी, अंकित मणि त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय और रामप्रवेश भारती व्यापारी नेता गोपाल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें