गुरुवार, 1 मई 2025

जातिगत जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक फ़ैसला-डी. के यादव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा जनगणना कराए जाने के लिए गए फैसला को लेकर पचलड़ी  निवासी भाजपा नेता डी के यादव कहा  कि जनगणना से शैक्षणिक सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का पता चलेगा और आंकड़ों में स्पष्टता आएगी जिससे  सरकार उनके लिए और मजबूती के साथ नीतियां बना पाएगी

 उन्होंने एक पार्टी पर तंज कसते हुये याद दिलाया है कि पूर्व के केंद्र की सरकार ने "मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया". यह उनके अहंकार का प्रतिबिंब है,कि वर्षों से सत्ता से दूर है जव कि सच्चाई यह है कि वह ओबीसी का विकास बर्दाश्त न कर उन्होंने पहले ही जनगणना की मांग खारिज कर दी थी  अव इस निर्णय के श्रेय को लेने की सभी पार्टियों में होड़ मची है अगर किसी को इसका श्रेय मिलना चाहिए तो वह प्रधानमंत्री मोदी जी हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...