तार टूटने से घंटो होती है लाइन बाधित बिजली की आवाजाही से भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया मई माह में ही भीषण गर्मी बढ़ने के साथ नगर व देहात में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है जहां कुछ मुहल्लों में जर्जर तार न बदलने से बार-बार तार टूटने से लाइन ट्रिपिंग हो जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान है और विभाग नगर पंचायत के हाइड्रा के इंतजार में घंटा लाइन बाधित हो जा रहा है
तीन फीडर तहसील, टाउन ,सेमरौना फीडर से नगर मे होती है सप्लाई
बताते चले कि रुद्रपुर नगर के जमुनी चौराहा स्थित विद्युत उपकेंद्र से नगर मे तीन फीडर तहसील, टाउन ,सेमरौना फीडर से सप्लाई दी जाती है जिसमें तहसील फीडर से पूर्वी तिवारी टोला, गोला वार्ड ,भभौली तथा टाउन फीडर से थाना पुन्नी साहू चौराहा, बस स्टेशन, खजुआ चौराहा, मिशन स्कूल, तथा सेमरौना फीडर से सैमरौना आर्दश चौराहा नाथ बाबा पिपरहवा नाथ वावा मंदिर तक सप्लाई दी जाती है
जहां टाउन फीडर के थाना से लेकर पुन्नी साहू चौराहा जलकल रोड, तथा तहसील फीडर के गोला वार्ड में पेट की दुकान से लेकर जमुनी चौराहा तक जर्जर तार नहीं बदला गया जिससे आए दिन तार टूट कर गिर जाता है और बिजली विभाग हाइड्रा के इंतजार में तार नहीं जोड़ पाता जिससे घंटों लाइन बाधित हो जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें