गुरुवार, 15 मई 2025

हीट वेव के बढ़ते प्रकोप में जनता के लिए नगर में एक भी प्याऊ नहीं

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया मई माह में ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से मौसम का मिजाज काफी तीखा हो गया है  गर्मी के चलते आदमी से लेकर पशु पक्षी तक वेहाल हो गए हैं परंतु नगर में जनता के लिए एक भी प्याऊ नहीं लगा है जबकि सरकार द्वारा 29 में से लेकर 5 जून तक हीट वेव को लेकर सतर्कता वरतने को कहा जा रहा है

  गर्मी का प्रकोप चरम सीमा पर

मई के प्रथम माह मौसम सामान्य रहा लेकिन दो-तीन दिन से अचानक मौसम काफी तेज हो गया और धूप के साथ गर्मी का प्रकोप भी बढ़ गया हीट वेव के चलते लोग भी वेहाल हो रहे हैं जिससे सड़कों पर निकलते लोगों के लिए तीखे धूप का सामना करना पड़ रहा है वही नगर में राहगीरों के लिए एक भी प्याऊ नहीं लगाया गया है जबकि बड़े-बड़े समाजसेवी समाज की सेवा करने के लिए अपना दावा ठोकते रहते हैं और मीडिया के सुर्खियों में बने रहते हैं अभी तक कोई समाजसेवी नगर में एक भी प्याऊ नहीं लगाया जिससे आमजन बेहाल है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...