मंगलवार, 6 मई 2025

पुलिस ने चलाया कबाड़ की दुकानो पर चेकिंग अभियान

 चोरी का सामान खरीदने या बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई थाना प्रभारी.रणजीत सिंह भरौदिया

मनोज रूंगटा

.रुद्रपुर देवरिया अपराध नियंत्रण  कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता को लेकर पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाया जा रहे हैं अभियान में थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया के नेतृत्व में एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी हेड कांस्टेबल राजेश यादव वैभव प्रताप सिंह धर्मेंद्र मौर्य गोरखनाथ महिला कांस्टेबल सुनीता कुमारी सुधा मिश्रा के साथ रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा, आदर्श चौराहा, पश्चिमी बाईपास ,पूर्वी बाईपास स्थित कबाड़ की दुकान पर चेकिंग किया तथा उनके दुकान में रखे स्क्रैप का निरीक्षण किया इस दौरान खरीद बिक्री रजिस्टर, ग्राहक पहचान दस्तावेज, जीएसटी /लाइसेंस संबंधित प्रमाण पत्र की जांच की

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की वारदातों विशेष कर ट्रांसफार्मर, तार ,लोहे का गेट, पाइप ,आदि जैसे सामान की चोरी के बाद उन्हें कबाड़ के रूप में बेचे जाने की प्रवृति पर रोक लगाना है 

उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दिया कि बिना अभिलेख के संदिग्ध सामग्री खरीदने य रखने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...